इमामदीन भाटी को लेकर ये बोले विधायक चौधरी विनोद कुमार

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

हनुमानगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार ने आज यानी 4 नवंबर को मुहूर्त के मुताबिक अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, बीसीसी के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत चंदड़ा और सहकारी समिति अध्यक्ष शब्बीर खान जोइया आदि साथ थे। नामांकन दाखिल करने के बाद चौधरी विनोद कुमार मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहाकि करीब तीन लाख मतदाता हैं, सबसे समर्थन मांगेंगे। गहलोत सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा और राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री करने, स्मार्टफोन, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज आदि का जिक्र करते हुए कहाकि जनता विकास के नाम पर वोट देगी। 
 पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहाकि इमामदीन भाटी हो या कोई और। मेरे मन में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं। इमामदीन तो वैसे भी भाई है मेरा। सब अपने भाई-बंधु हैं। सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। जनता जिसको ज्यादा वोट देगी, वही जीतेगा। 
चौधरी विनोद कुमार ने कहाकि मैंने किसी को काम के लिए कभी मना नहीं किया। पहली घंटी बजते ही फोन उठाता हूं। मेरे जितना जनता के लिए तो कोई समय भी नहीं देता। लोगों की नाराजगी पर उन्होंने कहाकि गलतफहमी की वजह से मनमुटाव होते हैं। जब तक मिलेंगे नहीं, आमने-सामने बैठेंगे नहीं, गलतफहमी दूर नहीं होती। 
पार्षदों की गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहाकि ऐसा नहीं है। सब साथ हैं। हमें और पार्षदों को एक-दूसरे की जरूरत है। हम सब कांग्रेस के सिपाही हैं। कोई कहीं नहीं जाने वाला। सब साथ हैं और चुनाव मिलकर लड़ेंगे फिर जीतेंगे भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *