भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 3 सितंबर को भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा को बेणेश्वर धाम से रवाना किया। यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले अमित शाह ने सभा को संबोधित किया। अमित शाह के निशाने पर न सिर्फ कांग्रेस रही बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रहे। भाजपा नेताओं के भाषण से इतना साफ हो गया कि बीजेपी आगामी चुनावों में हिंदुत्व पर फोकस करेगी। अमित शाह बोले-‘जब परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी, तब तक गहलोत सरकार की रवानगी तय हो चुकी होगी। दंगा कराने वाली गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकिए। गहलोत क्या करें, उनका नेतृत्व ही ऐसा है। कांग्रेस नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। सनातन धर्म पर ये जितना बोलेंगे, उतना कम होते जाएंगे। 2014 और 2019 में कम हुए, 2024 में दूरबीन लेकर भी नहीं दिखाई देंगे।’ शाह ने कहा कि यदि कोई लाल कपड़े पहनता है तो उन्हें लाल डायरी दिखती है। इस लाल डायरी में गहलोत के सैकड़ों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार दर्ज हैं, ये डायरी हमने नहीं, उन्हीं के पूर्व मंत्री ने दी है। यदि आपमें हिम्मत है तो जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांच साल में किए गए घोटालों का हिसाब दीजिए। अमित शाह बोले-मनमोहन सिंह कहते थे कि बजट पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। हम कहते हैं कि बजट पर पहला अधिकार गरीबों का है। अल्पसंख्यकों के नाम पर तुष्टिकरण करते हैं। अमित शाह ने राहुल गांधी पर हिंदू संगठनों की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से करने का आरोप लगाया।