भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
आखिरकार, हनुमानगढ़ जिले से आधा दर्जन भर आरएएस अधिकारियों का तबादला हो गया। जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सीईओ, एडीएम और एसडीएम बदल गए। राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 380 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। इनमें हनुमानगढ़ जिला भी प्रभावित हुआ है। ओमप्रकाश बिश्नोई को सीईओ जिला परिषद, रविंद्र कुमार शर्मा को एडीएम हनुमानगढ़, सीकर से उपखंड अधिकारी जय कौशिक को संगरिया एसडीएम, सत्यनारायण को एसडीएम टिब्बी, मांगीलाल को एसडीएम हनुमानगढ़, शैलेश खैरवा को एसडीएम भादरा, अर्पिता सोनी को सहायक निदेशक लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार समन्वय विभाग हनुमानगढ़ लगाया गया है। इसी तरह भंवरलाल मेहरड़ा को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में रजिस्टार, सुनीता चौधरी को अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, उम्मेदीलाल मीणा को एडीएम ब्यावर व दिव्या चौधरी को एसडीएम घड़साना लगाया गया है।