अफसरी से ज्यादा किरदार का असर जरूरी, पीआरओ ऑफिस के कर्मचारी त्रिलोक सिंह के विदाई कार्यक्रम में क्यों बोले वक्ता ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
सद् चरित्र व ईमानदारी ही जिंदगी की असली कमाई है। जीवन में कोई पैसा ज्यादा कमाता है और कोई कम। मगर लोगों का स्नेह, सम्मान व प्रेम विरले ही कमा पाते हैं। ऐसे ही विरले इंसान हैं पीआरओ कार्यालय के सहायक कर्मचारी त्रिलोक सिंह। उनका मान सम्मान करने पर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। नौकरी में आपका क्या पद है, इससे ज्यादा जरूरी यह है कि आपने अपने कार्यों एवं व्यवहार से लोगों के दिल में क्या जगह हासिल की है। जीवन में अफसरी से ज्यादा किरदार का असर जरूरी है। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में होटल ग्रांड इन में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने यह बात कही।


वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा ने कहा कि त्रिलोक सिंह ने अपनी 39 बरस की राजकीय सेवा में कभी शिकायत का मौका नहीं दिया। निरंतर उत्कृष्ट सेवा देते हुए सबको मान सम्मान दिया।
वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वीराज शर्मा ने कहा कि जैसी चादर वो नौकरी में लेकर आए थे, वैसी ही साफ सेवानिवृत्ति पर लेकर जा रहे हैं, आज के दौर में यह बड़ी बात है।


वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोयल ने कहा कि वे ना केवल सरकार ड्यूटी बल्कि समाजसेवा भी पूरी तन्मयता से करते रहे हैं। इसका उदाहरण यह है कि पीआरओ कार्यालय के लगे पेड़-पौधे जो त्रिलोक सिंह के कारण ही पनप सके हैं। यह सब कार्य ड्यूटी से इतर किया।
मुख्य अतिथि पीआरओ सुरेन्द्र बगवाड़ा ने डिस्ट्रिक प्रेस क्लब का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जयपुर में भी नहीं होते। हनुमानगढ़ में अच्छा माहौल है। पत्रकार राकेश सहारण, राजेन्द्रसिंह प्रीत, कपिल शर्मा, पुरूषोत्तम झा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डिस्ट्रिक प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा बिट्टू ने सबका आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए प्रेस क्लब और निजी तौर पर हम सदैव तैयार हैं। त्रिलोक सिंह का सम्मान कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। समारोह में त्रिलोक सिंह को पगड़ी पहना कर व शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। प्रेस क्लब ने उनको स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किए।
मंच संचालन पत्रकार अदरीस खान ने किया। उन्होंने त्रिलोक सिंह के व्यक्तित्व को सराहा और कहाकि ऐसे लोग प्रेरणा के स्त्रोत होते हैं। इस मौके पर अनुराग थरेजा, राजेश अग्रवाल काकू, बलजीत सिंह, दीपक शर्मा ‘दीपू’, परमजीत सिंह पम्मा, हिमांशु मिड्ढ़ा, मनीष कौशिक, पवन खत्री, करनैल सिंह, लक्ष्मीकांत, संजीव गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *