भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
टांटिया समूह श्रीगंगानगर की ओर से राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ उप संपादक अदरीस खास को पॉजिटिव जर्नलिज्म अवार्ड दिया गया है। शुक्रवार को टांटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर के कृषि संकाय के तत्वावधान में कृषि कॉलेज में समारोह हुआ। इसमें कॉलेज के डीन यूएस शेखावत, टांटिया समूह के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन तथा वरिष्ठ पत्रकार शिव स्वामी ने अदरीस खान को पगड़ी पहनाकर तथा श्रीफल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान राजकुमार जैन ने कहा कि राजस्थानी भाषा को व्यवहार की भाषा बनाकर मान्यता की मुहिम को मजबूत कर रहे गांव बहलोलनगर पर अदरीस खान ने ‘यहां ब्याह बाजार से लेकर सियासी प्रचार तक मायड़ भाषा हेताळुओं के व्यवहार में राजस्थानी’ समाचार प्रकाशित किया। इससे राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर किए जा रहे ग्रामीणों के प्रयास सामने आए। टांटिया समूह के आईईसी कॉर्डिनेटर डॉ. कृष्ण कुमार आशु ने मंच संचालन किया। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव जर्नलिज्म का यह नौवां मासिक पुरस्कार था जो दिसम्बर माह के लिए अदरीस खान को दिया गया। यह पुरस्कार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ तथा पंजाब के निकटवर्ती जिलों के पत्रकारों को सकारात्मक और जन कल्याण संबंधी रिपोर्टिंग के लिए दिया जाता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अशोक जलंधरा आदि मौजूद रहे।