


भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
राजस्थान की पैरा कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर इतिहास रचने का संकल्प लिया है। पूरे जोश और आत्मविश्वास से भरपूर यह टीम राष्ट्रीय पैरा कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वह दिल्ली पहुंच चुकी है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 20 से 23 मार्च 2025 तक वनस्थली पब्लिक स्कूल, एनसीआर दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जहां राजस्थान की टीम राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अम्बेडकर भवन में टीम के रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को विशेष किट वितरित की गई और सभी को जीत की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एम. पी. शर्मा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, ‘पैरा खिलाड़ी आज सिर्फ अपने राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ा रहे हैं। उनकी मेहनत और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।’
विशिष्ट अतिथि शंकर सोनी ने कहा, ‘खेलों से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि इससे जीवन को एक नई दिशा भी मिलती है। युवा इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकते हैं।’
टीम मैनेजर योगेश कुमावत बताते हैं कि टीम की तैयारी को लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाना और उनकी खेल क्षमता को और अधिक निखारना था। राही सोशल वेलफेयर सोसाइटी, हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित इस शिविर में खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग दी गई। शिविर में खिलाड़ियों की फिटनेस, तकनीकी कौशल और खेल रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया गया।
अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने दी प्रेरणा
राजस्थान पैरा कबड्डी टीम के संस्थापक और अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, ‘खेल युवाओं को नशे और बुरी आदतों से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। खेल के मैदान में मेहनत और समर्पण से ही जीत संभव है। राजस्थान की टीम ने हर बार साबित किया है कि संघर्ष और लगन के दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।’
कार्यक्रम में एडवोकेट दीपक सोनी, कृष्ण कुमार जांगिड़, मनसुखजीत सिंह, प्रदीप कड़वा, लखपत राय, एडवोकेट धारीवाल सहित अम्बेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ के सदस्य, राजस्थान टीम मैनेजर योगेश कुमावत, चीफ कोच सुनील सामरिया, विक्रम सिंह और लखवीर सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि इस बार भी राजस्थान की टीम विजयी परचम लहराएगी।

प्रमुख खिलाड़ी होंगे मैदान में दमदार प्रदर्शन को तैयार
टीम में शामिल चेतराम, दीपचंद, गुरप्रीत, भीयाराम, शाहिद अली, लोकराम, मदनलाल, तगाराम, नरेंद्र, रामावतार, पंकज और मनीष जैसे अनुभवी और उभरते खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए उत्साहित हैं।
पिछली सफलता का बढ़ा हौसला
गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर में आयोजित ओपन नॉर्थ जोन कप में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया था। इस बार भी टीम का मनोबल ऊंचा है और सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज हैं। राजस्थान के खेल प्रेमियों की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं और सभी को उम्मीद है कि इस बार भी टीम अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन करेगी। दिल्ली पहुंचने के बाद टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया।


