विधायक गणेशराज बोलेे-शांति का प्रतीक बनेगा यह चौक, जानिए… क्यों ?

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के श्रीगंगानगर मार्ग स्थित शंकर धर्मकांटा के सामने स्थित ओम शांति चौक का निर्माण किया गया है। विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बंसल ने विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व सभापति सुमित रणवां, अर्न्तराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, ब्रह्मकुमारी बहन कैलाश देवी बठिंडा, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा व राजेश गुप्ता आदि ने शिरकत की।
विधायक गणेशराज बंसल ने इस चौक को शहरवासियों के लिए शांति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ओम शांति चौक का निर्माण शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों के लिए मानसिक शांति का कारण बनेगा। यह चौक हमारे समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देगा। शहर में इस तरह के स्थानों का निर्माण लोगों को मानसिक शांति और एकता का अहसास कराता है। पूर्व सभापति संतोष बंसल और सुमित रणवां ने भी इस चौक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह चौक न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि करेगा, बल्कि लोगों को शांति और आत्मा की शांति का अनुभव भी कराएगा। अर्न्तराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह चौक न केवल एक भव्यता का प्रतीक बनेगा, बल्कि समाज में शांति और सकारात्मकता का भी प्रसार करेगा। इस चौक का नाम ‘ओम शांति चौक’ रखना इस स्थान को और भी महत्वपूर्ण बनाता है, क्योंकि यह ‘शांति’ का संदेश देता है, जो आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बेहद जरूरी है। ओम शांती चौक का निर्माण निश्चित रूप से शहर की संस्कृति और धरोहर में एक नया अध्याय जोड़ेगा, और यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में उभरेगा।


ब्रह्मकुमारी बहन कैलाश देवी ने भी अपनी बात रखी और चौक के निर्माण के लिए विधायक गणेशराज बंसल और उनकी धर्मपत्नी संतोष बंसल का आभार व्यक्त किया। ब्रह्मकुमारी बहनों ने यह भी कहा कि इस चौक का उद्देश्य शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। यह स्थान न केवल सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक होगा, बल्कि यहां आने वालों को मानसिक शांति और आत्मिक संतुष्टि भी मिलेगी। समारोह के दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता रामप्रसाद मीणा, जेईएन प्रेमदास नायक, जेईएन वेदप्रकाश सहारण, जेईएन सत्यवीर कटारिया, एईएन राकेश कुमार, ठेकेदार अनिल गोयल को अतिथियों द्वारा उक्त चौक की आर्किटेक्चर ब्यूटी, भव्यता व सुन्दरता में अहम योगदान के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *