








भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ में अगले माह प्रस्तावित ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 की तैयारी जोरों पर है। राजस्थान टीम के सिलेक्शन ट्रायल हनुमानगढ़ स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में हुए। मुख्य अतिथि एसडीएम मांगीलाल सुथार ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों के प्रति समाज में आई जागरूकता, भारत में खेलों के भविष्य को निर्धारित करेगी। इससे आने वाली पीढ़ियां विशेष परिस्थितियों में शारीरिक कमजोरी के बावजूद खेलों में हिस्सा ले पाएंगी। सहायक जन संपर्क अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज को नई दिशा और दशा देने का काम करते हैं। नेशनल पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति के डायरेक्टर अजय गर्ग ने कहा कि हनुमानगढ़ में राजस्थान भर के पैरा एथलीट पहुंचे हैं, यह पूरे हनुमानगढ़ वासियों के लिए गर्व की बात है। उनमें खेल भावना देखकर हर व्यक्ति को जीवन में कठिनाइयों के बावजूद आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।

अर्जुन अवार्डी और इंटरनेशनल खिलाड़ी जगसीर सिंह ने बताया कि आगामी 8, 9 और 10 नवंबर को हनुमानगढ़ में ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप का आयोजन होने जा रहा है जिसमें उत्तर भारत के आठ स्टेट की टीमें हिस्सा लेंगी। हमारी उम्मीद से भी बढ़कर पूरे प्रदेश से जागरूक लोग इस आयोजन की सफलता में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। मीडिया प्रभारी आशीष गौतम ने बताया कि इस मौके विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन जैन, संदीप कौर, जसप्रीत कौर, वेटलिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी मिलन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी अश्विनी गर्ग ने शिरकत की। ट्रायल को न्यायपूर्ण करवाने के लिए सुनील कुमार चीफ कोच और राम सिंह पीटीआई, हरविंदर बरार और बलकरण सिंह रेफरी के रूप में मैट पर उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में बिट्टू और गुरप्रीत तथा कैलाश हॉस्पिटल गंगानगर ने मेडिकल टीम के रूप में आयोजन में अपनी सेवाएं प्रदान की। आयोजन समिति के सदस्य डॉ इच्छित जैन, योगेश कुमावत, लखबीर सिंह, सुनील कुमार, विक्रम सिंह मान, इत्यादि मौजूद रहे।





