भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 17 और 19 वर्षीय वर्ग की 29वीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़कियां द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम में किया गया।
17 वर्षीय छात्र मनीष, निशिकांत, अभिषेक, शुभम, विशाल सैन, रोहित, अनिल, सौरभ, हर्षवर्धन सिंह नरूका ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी तरह 19 वर्षीय छात्र विक्रम गोस्वामी, कर्मवीर, मनीष सैन, प्रशांत शर्मा, सुखचौन, और विवेक कुमार ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा 19 वर्षीय छात्रा प्राची बगेरिया ने भी अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया।
विद्यालय के व्यवस्थापक दयाराम सैन, प्रधानाचार्य रमेश कुमार और कोच शंकर सिंह नरूका ने इसे विद्यालय की ऐतिहासिक जीत बताया। प्रतियोगिता में जोड़कियां प्रधानाचार्य पवन कौशिक ने विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में रंग, गुलाल और पुष्प वर्षा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। विद्यालय में इस सफलता को लेकर जश्न का माहौल था, और सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ। अब ये विजेता खिलाड़ी चौहटन, बाड़मेर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। व्यवस्थापक दयाराम सैन ने इस सफलता का श्रेय कोच शंकर सिंह नरूका और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत को दिया और सभी को बधाई दी। प्रधानाचार्य रमेश सैन और टीम प्रभारी गोकुलनाथ ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दीं।
वुशू कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देता है। इस वर्ष विद्यालय ने पांच खेलों की टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजी हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। हाल ही में विद्यालय ने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन भी सफलतापूर्वक करवाया था। कोच ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस विद्यालय से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी निकलेंगे। इस उपलब्धि ने विद्यालय का नाम रोशन किया है और छात्रों व शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार किया है। इस अवसर पर वरुण कुमार, दिनेश मंडल, देवेंद्र सिंह, विजय कुमार, नेतराम वर्मा, कृष्णा सैन, जगजीत कौर, हरमन कौर, पूजा, सीमा, पूजा शेखावत, करुणा गोस्वामी, ममता, पुष्पा देवी, आरती, मोनिका, हरजीत सिंह मान आदि मौजूद थे।