भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा आम चुनाव के दौरान राज्य को बेहतर राजस्व अर्जन देने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य वाणिज्यिक कर आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित विशिष्ट सम्मान समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा मुख्य आयुक्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य के निर्वाचन आयुक्त डॉ. मधुकर गुप्ता एवं मुख्य सचिव सुधांश पंत भी उपस्थित थे। डॉ. सुरपुर को विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान प्रभावी निगरानी के साथ पूरे राज्य में वाणिज्यिक कर विभाग के द्वारा राजस्व अर्जन के प्रतिमान स्थापित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है। गौरतलब है कि विभाग में डॉ. सुरपुर के निर्देशन में विगत वर्ष राजस्व संग्रहण में बेहतरीन उपलब्धियों के साथ विभागीय सामंजस्य में भी उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है।