भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा ने संसदीय चुनावों के दृष्टिगत चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसके तहत राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय मंत्री विजया रहाटकर और सांसद प्रवेश वर्मा को राजस्थान में सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को भी काम मिल गया है। अब वे हरियाणा में चुनाव प्रभारी का काम देखेंगे। इसके साथ ही उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विराम लग गया है। राजस्थान के चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। वहीं, पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह को आंध्र प्रदेश में प्रदेश चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। अब राजस्थान में नई टीम काम करेगी, इसके संकेत मिल चुके हैं।