भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में साइकिलिंग की जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन अबोहर-संगरिया बायपास रोड पर किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशराज बिश्नोई ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और इसे सुरक्षित रखना हमारा सभी का कर्तव्य है। युवाओं को ‘नशे को ना और खेलों को हां’ कहना होगा और वर्तमान जीवन शैली में फिट रहने के लिए साइकिलिंग को दिनचर्या के हिस्से के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया एव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान पंचायत समिति सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम बेनीवाल थे। उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिला साइकिलिंग संघ के सचिव दलीप वर्मा ने बताया कि 14 वर्षीय बालक वर्ग में सुधीर प्रथम, हरमन सिंह द्वितीय और प्रदीप तृतीय स्थान पर बालिका वर्ग में एकमजीत प्रथम स्थान पर रही और 16 वर्षीय बालक वर्ग में चैतन्य पाल प्रथम , आनंद द्वितीय और जॉय मल्होत्रा तृतीय स्थान पर और बालिका वर्ग में गीतांशु बागोरिया प्रथम, गुंजन द्वितीय और सुषमा तृतीय स्थान पर और 18 वर्षीय बालक वर्ग में धर्मवीर प्रथम और विशाल द्वितीय स्थान पर और बालिका वर्ग में रितिका प्रथम और उजाला द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया और 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में यशवर्धन, अर्णव रविशंकर, मन्नू और नील गणेश को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मदनलाल सुथार ने बताया कि जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी आगामी 10 नवंबर को बीकानेर में आयोजित राजस्थान स्टेट रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। जिला साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष भारतेंदु सैनी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला साइकलिंग संघ के सचिव दलीप वर्मा ने किया। मानस अभियान द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त की शपथ खिलाड़ियों को दिलाई गई। कोच सुनील सामरिया ने प्रतियोगिता के तकनीकी पहलुओं और वर्तमान में खेलों का कैरियर निर्माण में भूमिका के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की। जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष मदनलाल सुथार ने बताया कि जिले में साइकिलिस्टों के लिए नियमित प्रैक्टिस करवाया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर जिला साइकिलिंग संघ के जिला उपाध्यक्ष भारतेंदु सैनी, संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह, कोच सुशील निम्मीवाल, योगेंद्र सुथार सुभाष वर्मा, एडवोकेट दीपक सोनी, बलदेव सिंह, स्वाभिमान सिंह, रोहिताश कुमार सुथार सहित अनेक युवाओं ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।