भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में कलक्टर कानाराम का प्रयास रंग ला सकता है। कलक्टर ने पहल करते हुए खुद औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया और उद्यमियों से रूबरू हुए। बकौल कलक्टर कानाराम-‘जिले में औद्योगिक निवेश बढ़ाना तथा विद्यमान उद्योगों का विस्तार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उद्यमियों को बेहतर माहौल एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं पर कार्य कर रही है। उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निराकरण हो, इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।’
कलक्टर ने क्षेत्र विकास के लिए उद्यमियों की मंशा और सुझावों पर नियमानुसार कार्य कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि उद्योग और औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने युवा पीढ़ी को भी उद्यमी बनाने के लिए कहा। कलक्टर काना राम ने कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान‘ समिट से पहले प्रत्येक जिले में इन्वेस्टर्स मीट हो रही हैं। इनके जरिए राज्य सरकार औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए बड़े अवसर ला रही हैं। उद्यमी इनका लाभ अवश्य लें। राज्य सरकार और जिला प्रशासन उद्योग जगत के साथ है। उद्योग-धंधों के बिना प्रदेश और जिले का विकास संभव नहीं है। आपकी समस्याओं को दूर कर बेहतर औद्योगिक माहौल के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
मानव जीवन पर नहीं पड़ना चाहिए दुष्प्रभाव
जिला कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों का बेहतर स्वास्थ्य हम सभी की मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए। इसलिए औद्योगिक प्रदूषण और अपशिष्ट रोकथाम के लिए मिलकर उचित समाधान निकालना होगा। उद्यमी एक बार जरूर देखें कि ‘‘औद्योगिक अपशिष्ट कहीं मानव जीवन पर दुष्प्रभाव तो नहीं डाल रहा। उद्यमी ट्रीटमेंट प्लांट की नियमानुसार स्थापना अवश्य करें।
संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, अपशिष्ट निस्तारण, रीको यूनिट की स्थापना, क्षेत्र विस्तार सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। रीको क्षेत्र प्रथम चरण के अध्यक्ष शिवरतन खड़गावत, द्वितीय चरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला सहित सभी औद्योगिक सेक्टर के वरिष्ठ और युवा उद्यमियों ने अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर रीको क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीगंगानगर एम.सी. मीणा, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक आकाशदीप सिद्धू, दिनेश राजपुरोहित, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सहायक अभियंता पामुल थलिया सहित उद्यमी उपस्थित थे।