




भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
यातायात पुलिस थाना हनुमानगढ़ की ओर से जंक्शन स्थित नॉर्थ पॉइंट पब्लिक स्कूल में ‘विद्यार्थी चौपाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और सुरक्षित यात्रा के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् भगवान दास गुप्ता तथा पूर्व लोक अभियोजक दिनेश दाधीच रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल व्यवस्थापक दिवाकर सिंह ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा शामिल हुए।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने कहा कि यातायात नियम किसी भी व्यक्ति पर थोपे गए बोझ नहीं हैं, बल्कि ये हमारी सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों से इन नियमों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। वहीं पूर्व लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने कहा कि वाहन चलाते समय की गई थोड़ी सी जल्दबाजी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने नियमों के पालन को जीवन सुरक्षा का आधार बताया।

मुख्य वक्ता अनिल चिन्दा ने विद्यार्थियों को विस्तार से यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और नशा बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। बाल वाहिनी चालकों को संबंधित नियमों के बारे में बताया गया और उन्हें इन नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में यातायात संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा बाल वाहिनी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सभी अतिथियों, विद्यालय परिवार और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।


