जिला स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, जानिए… क्या ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है। कलक्टर कानाराम ने पत्रकारों को दो दिवसीय आयोजन की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, आमजन, मीडिया कर्मियों और विभिन्न संस्थाओं की भागीदारी के साथ हर्षाेल्लास के साथ गरिमापूर्ण समारोह मनाया जाएगा। 11 जुलाई को सुबह 6 बजे से जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन रोड़ एवं भगत सिंह चौक पर श्रमदान होगा। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, शपथ इत्यादि जागरुकता गतिविधियां होंगी। इसी दिन पीएमश्री विद्यालयों के विद्यार्थी कालीबंगा संग्रहालय का भ्रमण कर इतिहास जानेंगे। जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर ग्रीन ऑफिस के तहत राजकीय कार्यालयों में पौधरोपण किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर
11 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय टाऊन में रक्तदान शिविर होगा। वही, 11 और 12 जुलाई को मुख्य चौराहों एवं ऐतिहासिक स्थानों की साफ-सफाई एवं लाईटिंग व्यवस्था की जाएगी।

एसकेडी यूनिवर्सिटी में कवि सम्मेलन
कलेक्टर ने बताया कि पूर्व संध्या पर 6 बजे से एसकेडी यूनिवर्सिटी में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें कवि प्रताप फौजदार, अरूण जैमिनी, विभा सिंह, सुरेश अलबेला, ख्याली सहारण, रूप सिंह, कुलदीप भोलू, बबलू शेखावत और राजेश चड्ढा मंच पर होंगे। दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।


स्थापना दिवस पर सेंट्रल पार्क में सांस्कृतिक संध्या
कलेक्टर ने बताया कि 12 जुलाई को सुबह 6 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर लाल चौक, अंबेडकर सर्किल, करणी चौक होते हुए राजीव गांधी स्टेडियम तक साइकिल रैली एवं नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम होगा। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में वॉलीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता, सुबह 8 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर के भू अभिलेखागार में शतरंज प्रतियोगिता, शाम 6 बजे से टाउन के सेंट्रल पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *