तरुण विजय बोले-जन हितैषी और निडर नेता हैं टीकाराम जूली

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण विजय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उन्होंने जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा के पास स्थित ढोली बस्ती में जाकर जरूरतमंद बच्चों के साथ टीकाराम जूली का जन्मदिन मनाया। डीसीसी उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कांग्रेसजनों व बच्चों के साथ केक काटे और बच्चों को जलपान करवाया। सबने मिलकर टीकाराम जूली की अच्छी सेहत, सफल और दीर्घायु जीवन की कामना की। इस मौके पर डीसीसी उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहाकि नेता प्रतिपक्ष के रूप में टीकाराम जूली विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। वे निडर और जनता के हितैषी नेता हैं। जन हितों को लेकर कोई समझौता नहीं करते। ऐसे नेता का जन्मदिन मनाकर हम उनके दीर्घायु और सफल जीवन की कामना करते हैं। ताकि वे जनता की सेवा करते रहें। तरुण विजय ने कहाकि टीकाराम जूली संघर्षशील नेता हैं, उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज रहता है। ऐसे नेता का जन्मदिन मनाना कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह का विषय है।


बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहाकि टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष होते हुए भी आम कार्यकर्ता की तरह दिखते हैं। लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाने में अग्रणी रहते हैं। उनकी सादगी और जूझारूपन बेमिसाल है।
कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया ने कहाकि टीकाराम जूली युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनसे आम जन का भविष्य जुड़ा हुआ है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज बड़सीवाल ने कहाकि टीकाराम जूली कांग्रेस ही नहीं आम जन की उम्मीद हैं। ऐसे नेता का सानिध्य मिलना बड़ी बात है। इस मौके पर कांग्रेस नेता रामनिवास वर्मा, विकास कुमार, विकास शर्मा आदि अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं ने बच्चों के बीच जाकर उनके अभिभावकों को टीकाराम जूली के बारे में बताया। साथ ही कांग्रेस के इतिहास और गहलोत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ही सबको साथ लेकर चलने वाली एकमात्र पार्टी है जो देश की एकता और अखण्डता के लिए बलिदान देने में अग्रणी है। आजादी दिलाने और आजादी को बचाए रखने के लिए पार्टी ने अनेक नेताओं की शहादत दी है। इसलिए कांग्रेस पार्टी सबसे अलग मानी जाती है। देश और आम आदमी की हिफाजत के लिए कांग्रेस की मजबूती जरूरी है। ढोली बस्ती के लोगों ने भी गहलोत सरकार को याद करते हुए योजनाओं को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *