




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की आहट सुनाई देने लगी है। प्रदेश में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें जयपुर का एक 26 वर्षीय युवक और रेलवे स्टेशन पर मृत मिले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कुल 9 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें 40 दिन का एक नवजात शिशु भी शामिल है। जोधपुर और जयपुर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। राजधानी जयपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पहली घटना में, एक 26 वर्षीय युवक, जो पहले से टीबी से पीड़ित था, प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोरोना की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरी घटना में रेलवे स्टेशन पर मृत मिले एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जयपुर में कुल 5 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक युवक हाल ही में थाईलैंड से लौटा था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि संक्रमण बाहरी संपर्क से फैला है।
जोधपुर में कोरोना संक्रमण की गति और अधिक चिंताजनक है। बीते तीन दिनों में यहां 9 नए केस सामने आ चुके हैं। जोधपुर में 4 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे चौंकाने वाला मामला एक 40 दिन के नवजात शिशु का है, जिसका जन्म 16 अप्रैल को हुआ था और वर्तमान में वह एम्स जोधपुर के एनआईसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती है। फिलहाल शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इसके अलावा, जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती रामेश्वर नगर, कुड़ी भगतासनी निवासी 55 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे पहले से ही वेंटिलेटर पर थे। वहीं, डीडवाना की रहने वाली 26 वर्षीय महिला और बालेसर निवासी 55 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता बढ़ी
राज्य में अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। खासकर हवाई यात्रा से लौटने वालों और अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। चिकित्सकों का मानना है कि पहले से बीमार और इम्यूनिटी से कमजोर लोगों में संक्रमण तेजी से गंभीर रूप ले सकता है।
आमजन से अपील
विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। टीकाकरण करा चुके लोगों को भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है क्योंकि कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है।




