कलक्टर कानाराम का अल्टीमेटम, 10 जून तक ये काम जरूर करेंगे सभी एसडीएम

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में अहम समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर कानाराम ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष मानसून सामान्य से बेहतर रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 106 फीसदी वर्षा होने का अनुमान है। ऐसे में पूरी सतर्कता और सजगता से पूर्व तैयारिया करनी होगी। खासतौर पर घग्घर नदी में संभावित अधिक जल आवक को ध्यान में रखते हुए तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या वाले स्थानों की सूची बनाकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

image description


जिला कलेक्टर के मुताबिक, वर्ष 2023 में घग्घर में बाढ़ की आशंका के बावजूद बेहतरीन प्रबंधन किया गया था। इस बार भी इससे बेहतर तैयारी अपेक्षित है। उन्होंने घग्घर के पटड़ों का निरीक्षण कर जहां ज़रूरी हो वहां उन्हें पक्का करवाने, झाड़ियाँ हटवाने तथा आवश्यकता अनुसार ग्रेवल सड़कें स्वीकृत कराने को कहा। 5 जून तक अवैध व अस्थायी बंधों को हटाने का निर्देश देते हुए एसडीएम को अधिकारियों को निगरानी कार्य सौंपने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए, सूचना तंत्र मजबूत रखे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व निवासियों से संवाद बनाए रखें और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। बाढ़ नियंत्रण हेतु बालू भरे कट्टे समय पर तैयार रखें और डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को अपडेट किया जाए।


आपदा से निपटने हेतु जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, चिकित्सा एवं सिविल डिफेंस विभागों को 5 जून तक भारत सरकार के पोर्टल पर अपने संसाधन अपडेट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, घग्घर नदी व जीडीसी आदि जल स्रोतों की निगरानी बढ़ाने तथा संभावित डूबने की घटनाओं से बचाव के लिए तैराकों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया गया। डिस्कॉम को भी 15 जून तक संभावित अंधड़, बारिश व तेज हवाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, विशेष रूप से जलभराव प्रभावित इलाकों में 10 जून तक नालों की सफाई पूरी करवाने के निर्देश एसडीएम को दिए गए। अधिकारी टीम बनाकर समयबद्ध निरीक्षण करें। जिला कलेक्टर ने जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों का 5 जून तक आंकलन कर रेड मार्किंग करने और निजी जर्जर भवनों को लेकर नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस मानसून में किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरि शंकर, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *