नई शिक्षा नीति में सह शैक्षिक गतिविधियां प्रभावी, क्यों बोले एसकेडी यूनिवर्सिटी के वीसी ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (छात्र एवं छात्रा) का सात दिवसीय विशेष शिविर विश्वविद्यालय प्रांगण में शुरु हुआ। 14 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष शिविर के पहले दिन विशिष्ट अतिथि गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल के डायरेक्टर जनरल सेवानिवृत्त आईजी पुलिस गिरीश चावला, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर वैभव श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. सीएम राजोरिया व प्रशासक संजीव शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को श्रमदान एवं ग्रामीण विकास हेतु उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत इकाई द्वारा गोद लिए हुए गांव सहजीपुरा व कमाना के लिए रवाना किया। इससे पहले सैनिक स्कूल के डायरेक्टर जनरल गिरीश चावला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका प्रमुख उद्देश्य निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करना एवं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है।
प्रति कुलपति प्रोफेसर श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति के विशेष संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में इलेक्टिव विषय के रूप में सह शैक्षिक गतिविधियों का बहुत महत्व रहेगा जिसके आधार पर विद्यार्थियों को क्रेडिट प्रदान किए जायेंगे और इस आधार पर उनका शैक्षणिक मूल्यांकन किया जा सकेगा।
कुलसचिव डॉ. राजोरिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना को विद्यार्थियों के लिए अहम कड़ी बताया और कहा कि स्वयंसेवकों को निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए और अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। शिविर के पहले दिन इकाई के स्वयंसेवकों ने गोद लिए हुए गांव सहजीपुरा के पंचायत घर में श्रमदान किया और स्वच्छता के लिए आम जन को जागरूक किया। शिविर के दूसरे दिन गोद लिए हुए गांव कमाना के ग्राम पंचायत सभा भवन परिसर में श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छ वातावरण हेतु श्रमदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्र सेवा योजना छात्रा इकाई की समन्वयक डॉ. रचना शर्मा, छात्र इकाई समन्वयक डॉ. नीरज दूबे, इकाई सदस्य डॉ. अर्पणा अरोड़ा, डॉ. सत्यनारायण नाई, मदन लाल शर्मा , सहजीपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच संदीप सिंह सिद्धू, ग्राम विकास अधिकारी रानू चौधरी तथा कमाना ग्राम पंचायत सरपंच जसवीर सिंह बरा, निर्मल बिश्नोई, अजय कुमार व इकाई के समस्त स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *