


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ की तपती ज़मीन पर जब सरकार के कदम पड़ते हैं, तो सिर्फ धूल नहीं उड़ती उम्मीदें भी जाग उठती हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नहरी दौरा सिर्फ एक प्रशासनिक कवायद नहीं, बल्कि किसान-सरकार के रिश्तों में भरोसे का पानी भरने की कोशिश है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ही पूरे जिले में प्रशासनिक और राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई थी। मुख्यमंत्री के संभावित निरीक्षण स्थल लखूवाली हैड पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत खुद पहुंचे। उनके साथ सीएम सुरक्षा दल, विभागीय अधिकारी और भाजपा नेताओं की टीम भी मौजूद रही। मंच पर सीएम के बैठने की बजाय नीचे कुर्सियों और सोफों की व्यवस्था करवाई गई, ताकि आमजन आसानी से मुख्यमंत्री से संवाद कर सकें। सुरक्षा के लिहाज़ से नहर की गहराई वाले स्थान पर मजबूत बेरिकेटिंग और अलग-अलग रास्तों की योजना बनाई गई।
इस दौरे का असली मक़सद केवल नहरों का निरीक्षण नहीं, बल्कि किसानों से सीधा संवाद है। लखूवाली हैड से लेकर घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल तक निरीक्षण का सिलसिला चलेगा। अंत में सीएम सर्किट हाउस में किसानों से सीधा संवाद करेंगे। यह संवाद न केवल सरकारी नीतियों की जानकारी देगा, बल्कि किसानों की समस्याओं का हल निकालने की दिशा में सार्थक पहल भी मानी जा रही है।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत कहते हैं कि नहरों में प्रदूषित जल की समस्या गंभीर है। पंजाब और केंद्र सरकार को इस संबंध में सैंकड़ों पत्र भेजे जा चुके हैं। समाधान अब दूर नहीं। साथ ही उन्होंने सिंचाई तंत्र को मजबूत करने हेतु बजट में मिले विशेष प्रावधानों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री का हवाई निरीक्षण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज हरिके बैराज, मल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर और इंदिरा गांधी नहर का हवाई निरीक्षण करेंगे। लोहगढ़ हैड के बाद दोपहर 2 बजे लखूवाली हैड पर सीधा निरीक्षण करेंगे, फिर घग्घर नदी और पुल का निरीक्षण करते हुए 4 बजे सर्किट हाउस में किसानों से संवाद करेंगे।
किसानों और आमजन के लिए सौगातों की झड़ी
प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने इस मौके पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। 1400 करोड़ रुपये 2024 में और 1900 करोड़ रुपये 2025 में आईजीएनपी के खालों के पुनर्निर्माण हेतु घोषित किए गए। इससे सिंचाई की एक-दो अतिरिक्त बारियाँ मिलेंगी। किसानों की आय में वृद्धि होगी। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब 9000 रुपये की वार्षिक सहायता धीरे-धीरे 12,000 रुपये तक की जाएगी। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य पूरे देश में सबसे अधिक 2575 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री नागर ने की समीक्षा
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने भी हनुमानगढ़ दौरे में बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 400 केवी का जीएसएस कैंचियां में बन रहा है, जिससे उच्च गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति संभव होगी।
हर मोर्चे पर सतर्कता
कलेक्टर काना राम और एसपी अरशद अली की अगुवाई में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। प्रत्येक स्थान पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। समयबद्ध व्यवस्थाओं और सभी विभागों के तालमेल पर ज़ोर दिया गया।

