भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने कलक्टर कानाराम से मुलाकात की। इस दौरान फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन हनुमानगढ़ के पदाधिकारी भी उनके साथ थे। सभापति सुमित रणवां ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जिला मुख्यालय कोहला ग्राम में स्थित प्रवेश निकास से वंचित रहने पर हैरानी जताई। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन कोहला ग्राम के पास भारतमाला रोड निर्माणाधीन है। जिसका खातेदारों का अवार्ड से संबंधित मामला सेशन न्यायालय हनुमानगढ़ में लंबित है जिसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उपखण्ड अधिकारी हनुमानगढ़ के अवार्ड को चुनौती दी गई है। इस मामले के चलते भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को उक्त भूमि का कब्जा नहीं मिलने के कारण हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय हेतु प्रवेश-निकास की व्यवस्था नहीं की गई है और हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय इससे वंचित है। जिससे व्यापार, चिकित्सा व्यवस्था आदि पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ेगा। सभापति ने बताया कि उक्त प्वाइंट हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय को भारतमाला से जोड़ने का निकटतम बिन्दु है इसलिए उक्त स्थल पर भारतमाला का प्रवेश निकास द्वार होना अति आवश्यक है। फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को उक्त भूमि का कब्जा तुरन्त प्रभाव से दिलवाने की मांग की। इस मौके पर फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिंदल, नीरज सिंगल, सुभाष सिंगला, विनय सिंगला, मनोज बंसल, अमित मदान, अशोक जिंदल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।