भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जिले की भादरा नगरपालिका की राजनीति तमाम उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार कांग्रेस-माकपा गठबंधन ने धमाकेदार जीत दर्ज की। कांग्रेस-माकपा प्रत्याशी मुस्कान बानो पालिकाध्यक्ष निर्वाचित हुईं। उनके विजयी होने की खबर आते ही बाहर खड़े समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने ‘जीत गई भई जीत गई, मुस्कान बानो जीत गई’ के गगनभेदी नारे लगाए। समर्थकों ने पूर्व विधायक बलवान पूनिया को कंधे पर उठा लिया। उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाए और जमकर पटाखेबाजी की। खास बात है कि जश्न में काफी संख्या में महिला समर्थकों ने भी शिरकत की।
कांग्रेस नेता रफीक कुरैशी ने कहाकि यह भाजपा नेताओं को आइना दिखाने वाला परिणाम है। उम्मीद है, सरकार इस जनादेश का सम्मान करेगी और भादरा के विकास में नगरपालिका का सहयोग करेगी। काबिलेगौर है, मुस्कान को 23, और भाजपा प्रत्याशी अनवर कुरैशी को 17 वोट मिले। छह पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, बताते हैं।
निर्वाचित होने के बाद नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मुस्कान बानो ने कहा-‘मेरा परिवार कांग्रेस के साथ रहा है। भादरा के विकास के लिए तत्पर रहा है। मेरे भाई ने भी हमेशा भादरा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए। अब मुझे जिम्मेदारी मिली है, पिता और भाई की तरह इस परंपरा को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है। सबके साथ मिलकर हम नया भादरा बनाएंगे।’ खास बात है, मुस्कान और अनवर कुरैशी रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं।