भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की छात्रा संगीता देवी ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में एम.ए. में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कॉलेज और हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया। कॉलेज परिसर में हुए कार्यक्रम में संगीता देवी का अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद की सीईओ सुनीता चौधरी ने कहा-‘संगीता देवी की यह उपलब्धि हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में शिक्षा का स्तर कितना उच्च है। मैं कॉलेज प्रबंधन और व्याख्याताओं को बधाई देती हूं, जिन्होंने विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान किया।’
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा-‘यह महाविद्यालय के अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और हमारे समर्पित शिक्षकों के प्रयासों का परिणाम है कि लगातार कॉलेज को इतनी बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पिछले कई वर्षों में हमारे महाविद्यालय के बहुत से विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर हनुमानगढ़ को गौरवान्वित किया है। अब यहां गोल्ड मेडल प्राप्त करना एक संयोग नहीं, परंपरा बन चुकी है।’
विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता अमरनाथ सिंगला ने कहा, ‘संगीता की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह हमें प्रेरित करता है कि सही मार्गदर्शन और कठोर परिश्रम के साथ बड़े से बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं।’
महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा-‘हमारा उद्देश्य हमेशा से छात्रों को एक आदर्श शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराना रहा है। इस उपलब्धि के पीछे पूरी प्रबंधन समिति का सहयोग और संकल्प है। कुशल नेतृत्व और उचित पद प्रबंधन से भविष्य में भी हम इस प्रकार के परिणाम के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में विश्वास करते हैं और हमारे यहां शिक्षा के प्रति कभी समझौता नहीं किया जाता। हमारे महाविद्यालय की सफलता का श्रेय हमारे शिक्षकों और छात्रों के निरंतर प्रयासों को जाता।’
शिक्षाविद् दारा सिंह ने संगीता देवी की उपलब्धि पर जोर देते हुए कहा-‘सच्चे दिल से किए गए प्रयासों से कोई भी बाधा पार की जा सकती है। हमें हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और छोटे से गांव जोड़कियां की निवासी संगीता ने सीमित संसाधनो में इस बड़ी सफलता को प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि अगर दिल में जुनून और मेहनत का जज़्बा हो, तो किसी भी सपने को हकीकत में बदला जा सकता है।’
प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहा-‘संगीता की सफलता शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और हमारे शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है। हमारा कॉलेज सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए तत्पर रहेगा। गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया जाता। संभाग की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी हमारे पास उपलब्ध है।’
बेबी हैप्पी बी.एड कॉलेज के प्रिंसिपल संतोष चौधरी ने खेल और शिक्षा में महाविद्यालय की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहाकि खेल और शिक्षा दोनों ही जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं, और हमारे महाविद्यालय ने इन दोनों क्षेत्रों में सदैव उत्कृष्टता प्राप्त की है।
महाविद्यालय के उप्राचार्य मनोज शर्मा ने पुराने परिणामों और उपलब्धियों पर बात करते हुए कहाकि यह स्वर्ण पदक केवल एक विद्यार्थी की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह पूरे महाविद्यालय की लगातार प्रयासों का फल है। पिछले वर्षों में भी हमने शानदार परिणाम प्राप्त किए हैं और आगे भी हमारी यही दिशा रहेगी।
कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने महाविद्यालय के स्टाफ और शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहाकि हमारे शिक्षकों का समर्पण और छात्रों के प्रति उनका जुनून हमारे महाविद्यालय की असली ताकत है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे संस्थान में ऐसे विद्वान गुरुजन हैं। महाविद्यालय निदेशक तरुण विजय ने आभार जताया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी गुरविंदर शर्मा, व्याख्याता शायर सिंह, निराला झा आदि मौजूद थे।