


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
नई दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इंपिरियल कैंपस यूं तो रोज ही सजता-संवरता है। लेकिन पांच फरवरी की सजावट की तो बात ही जुदा थी। दरअसल, सोनक टोयोटा के सीएमडी विकास गोदारा की लाडली बिटिया रूद्रश्री गोदारा और पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ के पौत्र जयवीर जाखड़ के परिणय सूत्र में बंधने के उपलक्ष्य में भव्य रिसेप्शन का आयोजन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक राजनेता, ब्यूरोक्रेट्स, उद्योगपतियों आदि ने रिसेप्शन में शिरकत कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। काबिलेगौर है कि रूद्रश्री गोदारा हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर की इकलौती बेटी हैं जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पहुंचे हों। इसलिए सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन की चर्चा लाजिमी है।

रिसेप्शन में बीजेपी पंजाब प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, अबोहर विधायक संदीप जाखड़, अजय जाखड़ व सोनक टोयोटा के सीएमडी विकास गोदारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्ढ़ा, राधा स्वामी डेरा प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुुर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुख अब्दुल्ला, सारा अब्दुल्ला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद सुप्रिया सूले, सांसद नीलेश लंके, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सांसद मनजिंद्र सिंह सिरसा, पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री सुखवीर कटारिया, सांसद दुष्यंत सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, नाविद मशरिफ सहित अन्य अतिथियों की अगवानी की।

कौन हैं रूद्रश्री और जयवीर ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह गोदारा के पुत्र विकास गोदारा की लाडली बिटिया हैं रूद्रश्री। रूद्रश्री गोदारा ने आस्टेªलिया नेशनल यूनिवर्सिटी से फाइनेंस एंड स्टेट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। रूद्रश्री का विवाह 21 जनवरी को श्रीगंगानगर में देश के पूर्व लोकसभा स्पीकर व गवर्नर रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. बलराम जाखड़ के प्रपौत्र जयवीर जाखड़ के साथ हुआ। पांच दिवसीय भव्य आयोजन में प्रख्यात गायक गुरदास मान सहित अन्य नामचीन कलाकारों ने समां बांध दिया। सभी कार्यक्रम देसी रीति व प्राचीन संस्कृति के अनुरूप संपन्न किए गए। भटनेर पोस्ट मीडिया ग्रुप गोदारा व जाखड़ परिवार के लिए बधाई प्रेषित करता है और वर-वधू के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व सुखद जीवन की कामना करता है।




