भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
मदान इंटरनेशनल स्कूल हनुमानगढ़ में ऑरेंज डे मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि मदान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रबंध समिति की सदस्य कोमल मदान एवं स्वाति मदान थी। कार्यक्रम की शुरुआत केजी सेक्शन के छात्रों ने मुख्य अतिथियों को तिलक लगाकर की। कार्यक्रम की शुरुआत में नर्सरी के बच्चों द्वारा अंग्रेजी वर्णमाला गतिविधि की गई जिसमें वर्णों को पहचानना तथा नए शब्द बनाना शामिल था। एलकेजी के बच्चो द्वारा ध्वनि सुनकर उससे शब्द बनाना एवं यूकेजी के छात्रों द्वारा अभिनय द्वारा शब्द को पहचानना आदि गतिविधियों द्वारा कार्यक्रम को और भी मजेदार बना दिया। बच्चों द्वारा इस सर्दी के मौसम में संतरे जैसे फल की अहमियत एवं उसकी उपयोगिता को दिखाते हुए आपस में एक दूसरे को संतरे भेंट किए तथा खाए भी। कार्यकम का विशेष आकर्षण सेल्फी पोइंट रहा जहाँ बच्चों ने सुन्दर सुन्दर चित्र खिंचवाए।
विद्यालय प्रधानाचार्या भावना मित्तल ने उपस्थित मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया एवं बताया कि इस कार्यक्रम से छोटे बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला एवं उसके विभिन्न प्रयोग तथा प्रत्येक ध्वनि का प्रयोग सीखने में कितनी आसानी हुई तथा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का विकास किस प्रकार से किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में विद्यालय शिक्षिकाओं सारिका सिंह, अन्नु, शैफाली, कुलदीप कौर एवं दीपिका का विशेष योगदान रहा ।