भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद् सहित प्रदेशभर में 49 नगरीय निकायों का कार्यकाल 19 नवम्बर को समाप्त हो गया। कार्यकाल समाप्ति के बाद बोर्ड भंग होने के चलते इन नगरीय निकायों में राज्य सरकार द्वारा प्रशासकों की नियुक्ति की गई है। हनुमानगढ़ नगरपरिषद् में एडीएम उम्मेदीलाल मीणा को प्रशासक लगाये जाने पर भाजपा नेता अमित चौधरी ने कहा कि मीणा एक ईमानदार और कार्य के प्रति लगनशील आरएएस अधिकारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासक की नियुक्ति के बाद जनता के काम नहीं रूकेंगे। विकास की गति को रफ्तार देते हुए जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाएगा।
भाजपा नेता अमित चौधरी ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास के लिए कृतसंकल्पित है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के सपने को साकार करने के लिए राज्य की भाजपा सरकार ‘वन स्टेट-वन इलेक्शन’ की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा रही है। इसी कड़ी में प्रदेशभर के नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के चुनाव एकसाथ करवाने के लिए प्रयासरत्त है।
अमित चौधरी ने कहा कि जनता के कामों को त्वरित गति से करवाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि बोर्ड भंग होने के बाद आमजन को सामान्य कार्यों के भटकना नहीं पड़ेगा। हनुमानगढ़ नगरपरिषद् में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करते हुए आमजन को अपने जायज कार्यों के लिए बार-बार चक्कर कटवाने से निजात दिलवाई जाएगी। वहीं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि बिना डरे घटिया व गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत करें, वे उनके साथ है
भाजपा नेता अमित चौधरी ने निकट भविष्य में होने वाले नगरपरिषद् चुनावों में बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनाने का दावा किया। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता आने वाले चुनावों में भाजपा पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेगी और हनुमानगढ़ की जनता को एक ईमानदार और भयमुक्त बोर्ड मिलेगा।