बेबी हैप्पी कॉलेज खेल ग्राउंड में क्रिकेट उत्सव, क्या बोलीं जिला प्रमुख कविता मेघवाल ?

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
भटनेर किंग्स क्लब की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में भटनेर प्रीमियर लीग-5 का दूसरा दिन उल्लास से लबरेज रहा। रविवार को पांच मैच हुए। शुरुआती मैच का उद्घाटन जिला प्रमुख कविता मेघवाल, एसकेडी यूनिवर्सिटी के बाबूलाल जूनेजा, पूर्व आईजी गिरीश चावला, राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, अतिरिक्त कृषि निदेशक रामप्रताप गोदारा, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक, पूर्व पार्षद अब्दुल क्यूम, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बघेल, रविंद्र बेनीवाल व इमदाद अली ने किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों के परिचय लिए और क्रिकेट का आनंद लिया।
जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब राजस्थान का प्रमुख संगठन है जो न सिर्फ खेल बल्कि सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भले वह रक्तदान हो या बेटी बचाने को लेकर। क्लब ने समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।


एसकेडी के चेयरमैन बाबूलाल जूनेजा ने कहाकि क्रिकेट सिर्फ मनोरंजन का साधन या फिटनेस के लिए महत्वपूर्ण खेल भर नहीं है। अब तो अभिभावक अपने बच्चों को पढाई के साथ कॅरिअर बनाने के लिए क्रिकेट में दाखिला दिला रहे हैं ताकि भविष्य सुरिक्षत हो सके। क्रिकेट में सुनहरा भविष्य है। बीपीएल का भव्य आयोजन देख आईपीएल की अनुभूति होती है।
पूर्व आईजी गिरीश चावला ने कहाकि एक साथ इतनी ज्यादा टीमें और वह भी अपने शहर की, सुनकर सुखद आश्चर्य हो रहा है। जिस जिले में क्रिकेट के ऐसे दीवाने हों वहां पर नशा अपनी पकड़ कैसे मजबूत कर सकता है। यह आत्मचिंतन का विषय है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों को अपनाएं और जीवन में सामाजिक बुराइयों से खुद को दूर रखें।
कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक रामप्रताप गोदारा ने कहाकि हनुमानगढ़ में भटनेर किंग्स क्लब जैसे संगठनों की जरूरत है जो युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ कर रख सके। इससे नशे जैसी सामाजिक बुराइयां स्वतः खत्म हो जाएंगी। उन्होंने बीपीएल के आयोजन को अविस्मरणीय बताया और कहाकि जिस तरीके से यह आयोजन हो रहा है, लगता नहीं कि हम हनुमानगढ़ में बैठे हों।
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब का नाम राज्य के फलक तक पहुंच चुका है। क्लब के सदस्यों को इस बात से खुशी होनी चाहिए लेकिन साथ ही जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। प्रशासन हो या जनप्रतिनिधि अथवा समाज। भटनेर किंग्स क्लब सबकी नजर में है। देखा जाए तो यह बड़ी चुनौती है। लेकिन उम्मीद है कि संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के कुशल नेतृत्व में क्लब आने वाले समय में सफलता की इबारत लिखेगा।
राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहाकि क्लब के सदस्यों की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख सुखद अहसास हो रहा है। खेल से विमुख लोग भी अब क्रिकेट के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। नौ दिवसीय आयोजन भव्य और उत्साह का संचार करने वाला हो, इसके लिए शुभकामनाएं हैं।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि अब तक जितने भी मैच हुए, रोमांचकारी हुए हैं। इससे टीमों में उत्साह का माहौल है। सभी अपनी टीमों को मजबूत करने में जुटे हैं। बीपीएल के माध्यम से क्रिकेट के कई अच्छे तैयारी सामने आ रहे हैं। यह अपने आपमें बड़ी सफलता है।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि इतना बड़ा आयोजन किसी एक या दो व्यक्तियों से संभव नहीं है। इसके पीछे पूरी टीम और प्रत्येक सदस्य का सहयोग है। सबका समर्पण और आपसी सामंजस्य है। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों ने क्रिकेट मैचों का लुत्फ उठाया।
भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम ने बताया कि बीपीएल में राठी और महक डेयरडेविल्स, लक्की और नवदीप चैलेंजर्स, सचिन और हरी लॉयंस, तिवारी और खुशनीत टाइगर्स, राज और आशीष फायरबर्ड्स, रवि और विशाल नाइट राइडर्स, करण और योगेश ब्लास्टर्स, सत्ती और अमन राइजिंग स्टार्स, गजेंद्र और मनप्रीत, सतनाम और डूढानी मास्टर्स, कपिल और शुभम रॉयल रेंजर्स, रोहित और प्रगट सुपर स्टार्स, आशीष और नंदा वारियर्स, कुलभूषण और प्रमोद इलेवन स्टार्स, गुरप्रीत और गिलहोत्रा किंग्स, पुनीत और सोनू सुपर स्ट्राइकर इत्यादि टीम हिस्सा ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *