भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
हनुमानगढ़ से भाजपा प्रत्याशी बनने के साथ ही अमित सहू ने अपने नाम के साथ पिता के नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया है। जारी विज्ञप्ति में अब उनका नाम अमित रामप्रताप सहू लिखा जा रहा है। अमित रामप्रताप सहू ग्रामीण क्षेत्रों में सघन दौरा कर रहे हैं। वे खुलकर किसी प्रत्याशी पर आरोप नहीं लगाते लेकिन परोक्ष तौर पर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी पर हमला करने से नहीं चूकते। नंदराम की ढाणी, मुंडा, भुनावाली ढाणी, 10,12,13 केएसपी व करतारपुरा आदि क्षेत्र में अमित रामप्रताप सहू कहते हैं, ‘कांग्रेस के राज में हनुमानगढ़ विकास के लिहाज से 10 साल पीछे चला गया। शहर की बेशकीमती जमीन बेचकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है। अब शहर का भ्रष्टाचार गांवों की तरफ फैलने लगा है। हमें इनको रोकना है। जनता की जरूरत को डॉ. रामप्रतापजी समझते हैं। उन्होंने किसानों के लिए पक्के खाळे बनवाए। नहर में पानी की व्यवस्था करवाई। फिर से भाजपा सरकार बनानी है ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो।’
इसके साथ अमित रामप्रताप सहू बिजली, पानी, कानून व्यवस्था, नारी उत्पीड़न जैसे मसले भी उठा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप अपनी अलग टोली के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं।
इसके साथ अमित रामप्रताप सहू बिजली, पानी, कानून व्यवस्था, नारी उत्पीड़न जैसे मसले भी उठा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप अपनी अलग टोली के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं।