हनुमानगढ़ में कार मालिकों को मिलेंगी कई सुविधाएं, जानिए… क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले में माई टीवीएस जोड़ियक कार एक्सपर्ट का आगाज हुआ। नगरपरिषद के सभापति सुमित रणवां ने फीता काटकर शुभारंभ किया। संचालक राजेश कालड़ा, विकास कालड़ा व कपिल कालड़ा ने बताया कि माई टीवीएस जोड़ियक कार एक्सपर्ट संस्थान पर कार चालकों को कार संबंधी हर सुविधा उपलब्ध रहेगी। संस्था में कार सर्विस, एसी सर्विस, बम्पर रिपेयरिंग, फुल बॉडी पेन्टिंग, डेन्ट रिपेयर, कार स्पा, लाईन्मेन्ट, माईलेज, कार वॉश वेक्स, रबिंग पॉलिश सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। संस्था में अनुभवी मैकनिक्स द्वारा आधुनिक तकनीक के माध्यम से कार्य सम्पादित किया जाएगा। अतिथियों ने कहा कि हमारे शहर का सौभाग्य है जो कि माई टीवीएस की सेवाएं हमारे शहरवासियों को मिलेगी। सभापति सुमित रणवां ने इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संस्थान संचालकों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *