






भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय (एसकेडीयू) के इंजीनियरिंग विभाग में तकनीकी नवाचार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘वर्चुअल लैब’ का उद्घाटन किया गया। यह अभिनव पहल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन और आईआईटी दिल्ली के सहयोग से एसकेडीयू में स्थापित ‘करियर डेवलपमेंट सेल’ द्वारा संभव हो सकी है। वर्चुअल लैब न केवल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों बल्कि आसपास के क्षेत्र के युवाओं के लिए भी तकनीकी दक्षता प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसने ज्ञान और नवाचार के इस आयोजन को एक आध्यात्मिक आधार प्रदान किया। इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली से पहुंचे मुख्य अतिथि चंदन कुमार एवं सनी कुमार का विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आशुतोष दीक्षित, प्रो. डॉ. श्यामवीर सिंह, प्रो. डॉ. विक्रम सिंह औलख, प्रो. डॉ. रविंदर सिंह सुमल और डॉ. कुलवंत सिंह ने शॉल ओढ़ाकर और फूलों के गुलदस्ते भेंट कर भव्य स्वागत किया।
एसकेडीयू के रजिस्ट्रार प्रो. आशुतोष दीक्षित ने वर्चुअल लैब के शुभारंभ को विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा, ‘पूर्व में यहां करियर डेवलपमेंट सेल नहीं थी। मेरे कार्यकाल में इसकी स्थापना की गई और इसका प्रतिफल यह है कि हाल ही में हमने भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी सीएट टायर्स में विद्यार्थियों का सफल प्लेसमेंट कराया। आज उसी श्रृंखला में यह वर्चुअल लैब न केवल एक तकनीकी नवाचार है बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोलने वाली पहल है।’
मुख्य वक्ता आईआईटी दिल्ली के चंदन कुमार ने वर्चुअल लैब के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा, ‘वर्चुअल लैब एक ऐसी तकनीक है जिसे हम देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते। यह प्लेटफार्म विद्यार्थियों को प्रयोगशाला के महंगे उपकरणों की भौतिक सीमाओं से मुक्त करता है और उन्हें अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही प्रयोगशाला अनुभव प्रदान करता है। इससे न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि गांवों और छोटे शहरों के छात्र भी उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा से लाभान्वित होंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि देश में इंजीनियरों की बढ़ती संख्या के बावजूद बेरोजगारी चिंताजनक है, और वर्चुअल लैब जैसी पहलें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसरों के बीच की खाई को पाट सकती हैं।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर रवि प्रताप सिंह ने कहा कि मार्च माह में स्थापित हुई करियर डेवलपमेंट सेल ने बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धियां दर्ज की हैं। उन्होंने कहाकि आईआईटी दिल्ली तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था है और उसका एसकेडीयू से जुड़ाव हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह साझेदारी विद्यार्थियों के लिए गुणवत्ता, अवसर और दिशा तीनों का संगम लेकर आई है।
इस सफल आयोजन में विक्रम मंगवाना, सुमित गर्ग, नवजोत सिंह, सिमरन बलाना, नितिन मीणा, मनमीत कौर, अमनदीप कौर, सर्वजीत कौर, सुखप्रीत सिंह, संजीव कुमार और राजविंद्र सिंह जैसे समर्पित विद्यार्थियों ने अथक मेहनत और समन्वय से आयोजन को प्रभावशाली बनाया।

