हनुमानगढ़ पहुंचे गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, बेबी हैप्पी कॉलेज में अभिनंदन

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
गृह व उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज का अवलोकन किया और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज प्रबंधन के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहाकि शिक्षा राज्य की गहलोत सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि लोकतंत्र की विसंगयितों को दूर करने के लिए नागरिकों का शिक्षित होना जरूरी है। इसलिए सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग किए जो पूरी तरह सफल रहे। उन्होंने कहाकि युवाओं को सिर्फ डिग्री उपलब्ध करवाना शिक्षा का मकसद नहीं बल्कि उन्हें प्रोफेशनल बनाना मुख्य उद्देश्य है। इसलिए सिलेबस में परिवर्तन किए जा रहे हैं ताकि युवाओं का भविष्य संवारा जा सके।

सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहाकि ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में सरकारी कॉलेज बने हैं। बेटियों को उच्च शिक्षित करने के लिए गवर्नेंस गर्ल्स कॉलेज बने हैं। मेडिकल, पॉलिटेकनिक, नर्सिंग व एग्रीकल्चर कॉलेज बने हैं। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो 36 कौम को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
इससे पहले कॉलेज पहुंचने पर बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी आदि ने गृह राज्य व उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव का स्वागत किया।
अहिंसा बोर्ड के जिला सह संयोजक तरुण विजय ने कहाकि उच्च शिक्षा मंत्री पद संभालने के बाद राजेंद्र सिंह यादव ने व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन किए। इनके प्रयासों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी सूची में आ गया। राजस्थान अब एजुकेशन हब बन चुका है।
कॉलेज प्रबंध समिति चेयरमैन आशीष विजय ने गृह राज्य व उच्च शिक्षा राजेंद्र सिंह यादव का अभिनंदन किया और कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। मंत्री ने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज व एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित कार्यक्रमों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, दारा सिंह, सतनाम सिंह, डीसीसी सचिव मनोज बड़सीवाल, राजीव स्याग संगरिया, व्याख्याता राजकुमार अरोड़ा, राजकुमार महला, रामस्वरूप भाटी, भागीरथ भाटी, मनीष सैनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *