बीपीएल के समापन पर क्या बोले तरुण विजय ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में पांच दिवसीय भटनेर प्रीमियर लीग यानी बीपीएल का आज यानी 9 नवंबर को समारोहपूर्वक समापन हुआ। बीपीएल का फाइनल मुकाबला राठी डेयर डेविल्स और तिवाड़ी टाइगर्स के बीच हुआ जिसमें राठी डेयर डेविल्स ने खिताब जीत लिया। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय ने कहाकि हर व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी खेल से जुड़ाव रखना चाहिए। क्योंकि खेल के माध्यम से हमें न सिर्फ बहुत कुछ सीखने को मिलता है बल्कि स्वास्थ्य को भी बेहतर रखा जा सकता है। क्रिकेट को सबसे अलग खेल बताते हुए तरुण विजय ने कहाकि इससे टीम भावना की भी सीख मिलती है जो जीवन के लिए बेहद उपयोगी है।

विशिष्ट अतिथि राजस्थान तीरंदाजी संघ जिलाध्यक्ष तरुण बंसल ने भी आयोजन की भरपूर तारीफ की और कहाकि इस तरह के आयोजनों से जुड़ कर हर व्यक्ति को आंतरिक खुशी मिलती है।

 भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब का यह सालाना खेल उत्सव है जिसको लेकर सभी सदस्य उत्साहित रहते हैं। पांच दिन कैसे बीत गए, किसी को पता भी न चला। हर एक मैच रोमांचक हुए। जीत-हार का कोई मतलब नहीं। हम सब आपसी मनोरंजन के लिए खेलते हैं। जिसने बीपीएल में भाग लिया, वह अपने आपमें विजेता है। यही भाव हम सबको आपस में जोड़कर रखता है। 

 भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच का लुत्फ उठाया। इस बार तिवाड़ी टाइगर्स और राठी डेयर डेविल्स के बीच रोमांचक फाइनल मैच हुए जिसमें राठी डेविल्स ने छह रन से मैच जीत लिया। राठाी डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए लेकिन तिवाड़ी टाइगर्स टीम महज 110 रन बना सकी। इस तरह राठी डेविल्स की टीम को विजयी कप हासिल करने का मौका मिला। 
प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि सभी टीमों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय आयोजन में आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खंुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास भनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चौलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *