भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आज श्रीखुशाल दास विश्वविद्यालय में जिला युवा उत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि एसपी सुधीर चौधरी थे, अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा ने की। विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केंद्र के निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया, विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा एवं गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा थे।जिला युवा उत्सव में युवाओं ने अपनी कला का जलवा बिखेरा। जिला युवा उत्सव में कविता लेखन, फोटोग्राफी, चित्रकला, भाषण एवं सामूहिक लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया ने बताया कि कविता लेखन में काव्य पारीक प्रथम, सरोज कुमारी द्वितीय, दिवाकर पारीक तृतीय, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्राचीका प्रथम, सुशील द्वितीय, हरविंदर तृतीय, चित्रकला में प्रतियोगिता में किरण कुमारी प्रथम, शीतल सेन द्वितीय, कंचन तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में निखिल बिश्नोई प्रथम, दुर्लभ जोशी द्वितीय, राम सिंह तृतीय और सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में अंक परित ग्रुप एंड पार्टी प्रथम, दीप पर्ल ग्रुप एंड पार्टी द्वितीय और प्रिया ग्रुप एंड पार्टी तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रहे प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य दलीप वर्मा ने किया। कार्यक्रम में श्री कुशाल दास विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्यामवीर सिंह, विक्रम सिंह ओलक, डॉ स्वाति ओझा, डॉ अर्चना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त नेहरु युवा मंडल पीलीबंगा गांव के अध्यक्ष इंद्राज पवार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कैलाश कुमावत, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजय मोयल, योगेंद्र सिंह, मनीष कुमार, मोहित कुमार, शोभारानी, सुरेश कुमार शर्मा देवकिशन, सोनिका विश्नोई, पूजा, योगेश का विशेष योगदान रहा।
निर्णायकों में ये थे शामिल
प्रधानाचार्य राधेश्याम कोटी, चैन सिंह शेखावत, उप प्राचार्य पवन कुमार प्रजापत, सुखदेव लाल, मीनाक्षी, साहित्यकार दीनदयाल शर्मा, मस्तान सिंह, संदीप कुचेरिया, साहित्यकार वीरेंद्र छापोला, प्रेम सिंह पथरी, अनु मुंजाल, अशोक राजपुरोहित, संजू शर्मा और संगीत विशेषज्ञ गिरिराज शर्मा।