हनुमानगढ़ में क्रिकेट का रोमांच, इस तारीख से होगा आगाज

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

हनुमानगढ़ में भटनेर किंग्स क्लब की ओर से लगातार चौथे साल भटनेर प्रिमियर लीग यानी बीपीएल-4 का आगाज पांच नवंबर को होगा। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मेदान में होने वाले पांच दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर है। 30 अक्टूबर की शाम पोस्टर का विमोचन किया गया। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया। संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि क्रिकेट हर वर्ग का पसंदीदा खेल रहा है। लेकिन क्लब के सदस्यों ने इसे मॉडर्न लुक देकर विशेष बना दिया है। यही वजह है कि शहर के लोगों को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने कहाकि इस बार हमने शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए वीरांगनाओं के कर कमलों से टूर्नामेंट की शुरुआत करने का फैसला किया है। जिन शहीदों ने कुर्बानी दी है, उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि है।

भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि बेहतरीन मैच के आयोजन को देखते हुए आधुनिक तरीके से पिच तैयार करवाया गया है। क्रिकेट के सभी मानकों को फॉलो करते हुए इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हर बार की तरह इसे ऐतिहासिक बनाने में सब अपना योगदान दें।

प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रथम सीजन में कुलभूषण इलेवन स्टार टीम, द्वितीय सीजन में तिवाड़ी टाइगर्स व तृतीय सीजन में रवि नाईटराईड्स विजयी रही थी। इस बाबर भी 12 टीमें बनाई गई हैं। इसमें आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास बहनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले होंगे। इस मौके पर करण गर्ग, रवि दाधीच, राज तिवाड़ी, पवन राठी, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, डॉ पुनीत जैन, आशीष सक्सैना, गणेश गिल्होत्रा, सतविंद्र सिंह सत्ती, शुभम कत्याल, गजेन्द्र दाधीच, सोनू गजरा, विनोद चोटिया, विकास बहनोत, कपिल गोयल, मनप्रीत सिंह, गोपाल राम, सुनील नंदा, पंकज शेखावत, साहिल खुंगर आदि मौजूद थे।

भटनेर किंग्स क्लब के 928 सदस्यों में से 216 खिलाड़ी मैच में बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे। कुल 12 टीमें हैं और प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। खिलाड़ियों के लिए टीम के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस तैयार करवाई गई हैं। सब कुछ व्यवस्थित व खास अंदाज में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *