भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
हनुमानगढ़ जिले की पांचो विधानसभाओं सीटों के लिए आखिरी दिन यानी 6 नवंबर को 41 प्रत्याशियों ने 44 नामांकन पत्र भरे। जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार ने यह जानकारी दी। रियार के मुताबिक, जिले में 67 प्रत्याशियों ने 77 नामांकन दाखिल किए है। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी अपने नामांकन 9 नवंबर तक वापिस ले सकेंगे। भादरा से 13, हनुमानगढ़ से 19, संगरिया से 17 व पीलीबंगा से महज 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
भादरा: विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों ने कुल 16 नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें जिनमें से 5 प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में अपराधिक मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड पेश किया है। शपथ पत्र अनुसार आपराधिक मामलों का जिक्र करने वालों में राजेंद्र प्रसाद निर्दलीय, कार्तिकेय जेजेपी, मुकेश कुमार आजाद समाज पार्टी, बजरंग सिंह निर्दलीय और बलवान सीपीआईएम से हैं। इसके अलावा निर्दलीय मंजू, करण, शीला, कांग्रेस अजीत निर्दलीय बलवंत सिंह व बसपा-निर्दलीय रूपनाथ बसपा से रामनाथ शर्मा, भाजपा से संजीव कुमार नेे नामांकन दाखिल किया है।
हनुमानगढ़: सीट से 19 प्रत्याशियों ने 22 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिनमें से 6 प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक रिकॉर्ड होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं । अपराधिक रिकॉर्ड प्रस्तुत करने वालों में बीजेपी के अमित, निर्दलीय निरंजन सिंह, गणेश राज बंसल, बीजेपी से विकास जय हिंद कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद रफीक, माकपा से रघुवीर सिंह शामिल हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी से गजेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी से सचिन कौशिक, इंडिया पीपल्स ग्रीन पार्टी से जगदेव सिंह, निर्दलीय राजेश कुमार सिंगला, सतीश कुमार ने आमजन नीति पार्टी, विनोद कुमार ने जनता कांग्रेस, कैलाश ने बहुजन समाज पार्टी, मोहम्मद इमामदीन ने निर्दलीय, विनोद कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, मोहनलाल ने निर्दलीय, कानाराम ने निर्दलीय, साहिल ने राष्ट्रीय जनता सेना के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।
नोहर: सीट से 10 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिनमें से एकमात्र प्रत्याशी सीपीआईएम से मंगेज कुमार ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक रिकॉर्ड होने का विवरण प्रस्तुत किया है। इसकी अतिरिक्त राम प्रसाद ने बहुजन समाज पार्टी, विनोद कुमार ने निर्दलीय, अभिषेक ने भाजपा, निरानाराम ने आरएलपी, मैना देवी ने भाजपा, राकेश कुमार ने राष्ट्रीय जनता सेवा, अरसेल ने अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी, घनश्याम ने निर्दलीय, अमित ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।
संगरिया: से 17 प्रत्याशियों ने 21 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें से चार प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक रिकॉर्ड होने का विवरण प्रस्तुत किया है। अपराधिक रिकॉर्ड प्रस्तुत करने वाले प्रत्याशीयों में सुरेंद्र कुमार-निर्दलीय, डॉ. परम नवदीप सिंह-निर्दलीय एवं आजाद समाज पार्टी, अभिमन्यु-इंडियन नेशनल कांग्रेस, जगजीत सिंह-निर्दलीय शामिल हैं। इनके अलावाजेंद्र कुमार ने अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी, हरदीप सिंह ने आम आदमी पार्टी, भीमराज सिंवर ने निर्दलीय, विजय कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, राजेश ने निर्दलीय, संदीप सिंह ने आम आदमी पार्टी, राजविंदर कौर ने निर्दलीय, अनुप्रीत कौर ने इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी, धर्मपाल ने हिंदुस्तान जनता पार्टी, गुरदीप सिंह ने भाजपा, शिवकुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।
पीलीबंगा से 8 प्रत्याशियों ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें धर्मेंद्र कुमार-बीजेपी, विनोद कुमार-इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुनील कुमार-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, वीरेन्द्र कुमार-आम आदमी पार्टी, राजकुमार-जेजीपी, पोखरराम-आम आदमी पार्टी, कालूराम-बसपा, रत्तीराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।