भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ जंक्शन सेक्टर 6 स्थित कमल कल्याण आश्रम में सिद्ध पीठ श्री शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा का आगाज हुआ। स्वामी कमलानंद महाराज तथा उनके शिष्य सुशांत नंद महाराज कथा का वाचन कर रहे हैं। स्वामी कमलानंद गिरी ने ‘बिन सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिन सुलभ न सोई’ की व्याख्या करते हुए कहा कि सत्संग के बिना मानव प्रभु की प्राप्ति नहीं कर सकता। सत का संग लेने के लिए अपने आप को प्रभु के समर्पित करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सत्संग में आने से जहां हमारे अंदर पैदा हो रहे बुरे विचारों का नाश होता है, वहीं दया भावना पैदा होती है। जिस कारण एक बार प्रभु की भक्ति मिलने पर राम की कृपा अपने आप ही हो जाती है। उन्होंने कहा कि श्री राम जगत के हर कोने में विद्यमान हैं। लेकिन उनकी कृपा उन पर ही होती है, जो सच्चे मन से उनका ध्यान लगाते हैं। उन्होंने कहा कि आज मानव व्यस्त होने की बात करता है, लेकिन अगर उसके मन में प्रभु के सिमरन की लगन हो तो वह सुबह उठने से पहले और रात को सोने से पहले कभी भी समय निकालकर उनका सिमरन कर सकता है। उन्होंने कहा कि दुख के समय तो हर कोई प्रभु को याद कर लेता है, लेकिन सच्ची प्रभु भक्ति सुख के समय उनका शुकराना करने के मौके पता चलती है।
सुशांता नंद महाराज ने रामायण पर बाल काण्ड पर अमृत वचनों की वर्षा की। रामायण प्रवचन 27 सितंबर तक जारी रहेगा। इस मौके पर रमेश रहेजा, एक्सईएन हंसराज, राज कुमार भाटिया, पवन अग्रवाल, भवानी शंकर शर्मा, ओपी सिंह, हनुमान छींपा, डीपी शर्मा, गोविंद राम शर्मा, बलबीर राठौड़, महेंद्र मदान, शरणदास, साहब राम जोडकिया, छगन जाखड़, रामचद्र कारायणी, सतीश शर्मा आदि भी मौजूद थे।