भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जिला मुख्यालय स्थित गुरु हरिकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में सरदार राम सिंह की याद में प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक मैच जारी हैं। जिस तरह सेमीफाइनल के दिन नजदीक आ रहे हैं, खेलों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी। क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक हूटिंग कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं। सेमी फाइनल की दौड़ में टीम छोटू क्रिकेट क्लब ने पहले मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसे गोगामेडी टीम हासिल नही कर पाई और मात्र 85 रनों पर सिमट गई। छोटू क्रिकेट क्लब 38 रन से मैच में विजयी रही।
दूसरा मैच लोंगवाला वारियर्स बनाम हनुमानगढ़ रॉयल के मध्य हुआ जिसमें लोंगवाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन का लक्ष्य हनुमानगढ़ रॉयल के लिए खड़ा किया परंतु हनुमानगढ़ रॉयल टीम 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 51 रन ही बना पाई और लोंगवाला टीम 38 रन से जीती।
तीसरा मैच बार संघ हनुमानगढ़ बनाम छोटू क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ जिसमें फिर से छोटू क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 रन से विजय रही। चौथा मैच गुरुसर बनाम लोंगवाला के मध्य हुआ जिसमें लोंगवाला टीम 62 रन से विजय रही। ग्रुप बी का सेमीफाइनल की दौड़ में अंतिम मैच छोटू क्रिकेट क्लब बनाम लोंगवाला वारियर्स के मध्य हुआ जिसमें छोटू क्रिकेट क्लब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रन का लक्ष्य बनाया जिसके जवाब में लोंगवाला टीम 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 86 रन बना पाई और छोटू क्रिकेट क्लब ने 12 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पैनल निदेशक अमन संधू ने बताया कि प्रथम राउंड को पार कर 24 टीमें सेमीफाइनल के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरदार राम सिंह जी का सपना था कि हनुमानगढ़ के कोने-कोने से खिलाड़ी निकले और उन्हें उचित मंच मिल सके जिसे पूरा करने का काम आज गुरु हरकृष्ण स्कूल द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 2 जुलाई को गुरु हरकृष्ण स्कूल के क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पैनल निदेशक अमन संधू के मुताबिक, प्रतियोगिता को लेकर जिले भर के खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। खालसा कॉलेज गंगानगर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षदीप सिंह व युवराज सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए, चौथा पुरस्कार 11 हजार, मैन ऑफ द सिरीज को 11 हजार रुपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा।