भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच आम आदमी पार्टी ने संगठन को आकार देने की कवायद तेज कर दी है। इसके तहत हनुमानगढ़ के सुभाष मक्कासर को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। सुभाष मक्कासर पूर्व सांसद कॉमरेड शोपत सिंह के पुत्र व बीकानेर सांसद चौधरी हरिराम मक्कासर के पौत्र हैं। सुभाष मक्कासर के अग्रज राजेंद्र मक्कासर जिला प्रमुख रह चुके हैं। खास बात है कि सुभाष मक्कासर का परिवार तीन पीढ़ियों से राजनीति में है और बीकानेर संभाग में इस परिवार का अपना महत्व है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुभाष मक्कासर की नियुक्ति पर खुशी जताई है।