भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद देवेंद्र अग्रवाल राजनीतिक क्षेत्र में फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में चर्चा में रहे देवेंद्र अग्रवाल 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सारथी की भूमिका में नजर आए। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। वे सभास्थल पर जिस वाहन से पहुंचे, उसके सारथी देवेंद्र अग्रवाल थे।
भाजपा नेता देवेंद्र अग्रवाल ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहाकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आरएसएस के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। वे समस्याओं को बारीकियों से जानते हैं। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। बकौल देवेंद्र अग्रवाल, ‘अच्छा लगा जब मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं को जानने में रुचि दिखाई और बाद में उन समस्याओं के समाधान को लेकर उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया।’ अग्रवाल के मुताबिक, मुख्यमंत्री को फिरोजपुर फीडर का निर्माण, पेटोल-डीजल की कीमत पंजाब के अनुरूप करने और मेडिकेटेड नशे पर सख्ती से रोक लगाने का आग्रह किया ताकि दोनों जिलों के लोगों को राहत मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।