भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ टाउन स्थित सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल में फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन व लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की ओर से सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि एडीईओ रणवीर शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी शानदार प्रस्तुतियां उन्होंने पहले कभी अनुभव नहीं की। उन्होंने समीक्षा, डेलिशा, पायल, सृष्टि, लविषा, दीपक आदि का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों की परफॉर्मेंस में इतना आकर्षण था कि कोई भी ऐसी प्रस्तुति का हिस्सा बार-बार बनना चाहेगा।
फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिंदल ने कहा कि कार्यक्रम में गीतों का चयन बहुत ही शानदार रहा और उन पर प्यारी-प्यारी, नन्ही-नन्ही बच्चियों की प्रस्तुति ने गीतों को सजीव बना दिया। इतने कम समय में कार्यक्रम को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत करना मजबूत व सफल मैनेजमेंट की निशानी है। राजेंद्र सक्सेना ने सरस्वती कान्वेंट स्कूल के बच्चों और स्कूल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका कार्यक्रम प्रेरणादाई है। निर्णायक प्रीति मिड्ढा और मोनिका थरेजा को भी सम्मानित किया गया। सरस्वती कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राजेश दादरी ने आभार जताया। राधाकिशन सिंगला, हरीश जगवानी, श्रीकांत चाचाण और मनोज सिंगला आदि भी मौजूद थे।
फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिंदल ने कहा कि कार्यक्रम में गीतों का चयन बहुत ही शानदार रहा और उन पर प्यारी-प्यारी, नन्ही-नन्ही बच्चियों की प्रस्तुति ने गीतों को सजीव बना दिया। इतने कम समय में कार्यक्रम को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत करना मजबूत व सफल मैनेजमेंट की निशानी है। राजेंद्र सक्सेना ने सरस्वती कान्वेंट स्कूल के बच्चों और स्कूल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका कार्यक्रम प्रेरणादाई है। निर्णायक प्रीति मिड्ढा और मोनिका थरेजा को भी सम्मानित किया गया। सरस्वती कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राजेश दादरी ने आभार जताया। राधाकिशन सिंगला, हरीश जगवानी, श्रीकांत चाचाण और मनोज सिंगला आदि भी मौजूद थे।