भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले को बाल श्रम मुक्त करने के लिए बाल कल्याण समिति निरंतर प्रयास कर रही है। बावजूद इसके होटलों, ढाबों व अन्य संस्थानों पर बाल श्रमिक बेखौफ काम करते दिख जाते हैं। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान और सुमन सैनी ने संगरिया स्थित विभिन्न दुकानों पर पुलिस के साथ दबिश दी। मौके पर विभिन्न होटलों पर बच्चों को बाल श्रम करते देखा गया। विजय सिंह चौहान ने बताया कि होटल-ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई और आगे के लिए पाबंद किया गया है। अगर फिर भी नहीं सुधरे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहाकि छोटे बच्चों से काम लेने के बजाय उसके लिए भोजन, कपड़ा और शिक्षा को लेकर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयास करना उचित होगा। इन बच्चों के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित हैं, पात्र बच्चों को उससे लाभान्वित करवाने की पहल होनी चाहिए।