भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
श्रीगंगानगर से पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं विनीता आहूजा ने बगावत का एलान कर दिया। अब वे चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरेंगी। साथ ही आहूजा ने बड़ा एलान भी किया। उन्होंने कहाकि अगर कांग्रेस ने अरोड़ा बिरादरी के किसी कार्यकर्ता को टिकट देने की घोषणा की तो वे अपनी दावेदारी वापस ले लेंगी यानी वे कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करेंगी। जाहिर है, कांग्रेस मूल के जयदीप बिहाणी को बीजेपी टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। विनीता आहूजा समर्थकों ने कोर कमेटी बनाकर उचित निर्णय लेने की बात कही थी। उसी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मनोहरलाल चावला, पूर्व मंत्री के बेटे वीरेंद्र राजपाल व श्यामलाल कुक्कड़ आदि ने पत्रकारों को बताया कि पहले ऐसा इरादा न था लेकिन जब अपनी बात रखने के लिए पूर्व सीएम वसुंधराराजे से बात की तो फोन पर उनके शब्दों से आहत होकर यह फैसला करने के लिए मजबूर हुए।