भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के तत्वाधान में 17वां श्री श्याम रंगीला महोत्सव का आयोजन 30सितंबर को गणपति पैलेस में गंगानगर फाटक के पास किया जा रहा है। विशाल जागरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए मंडल के सदस्यों द्वारा मीटिंग की गई। अध्यक्ष सुंदर अग्रवाल ने बताया कि इस विशाल जागरण में इस बार श्री श्याम प्रभु का सुंदर झूले पर श्रृंगार का भव्य दरबार लगेगा। अनिल राठौड़ ने बताया कि इसी क्रम में भव्य शोभायात्रा 28 सितंबर को शाम 4.15 बजे सेक्टर 12 श्याम मंदिर से होकर मुख्य मार्गों से होते हुए कीर्तन स्थल पर पहुंचेगी। इस मौके पर दीपक बलासरिया, सौरभ अरोड़ा, आशु अग्रवाल, कैलाश पारीक, अरुण अरोड़ा, दिलीप लोकवाणी, भीम सिंह शेखावत, विकास, अमित, हिमांशु, कमल, जतिन, निशांत आदि मौजूद रहे।