भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
नगरपरिषद सभापति गणेशराज बसंल ने कहा कि शहर को सुंदर बनाना हमारा सपना है और यह अब धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है। यह सामूहिक प्रयासों से संभव हो रहा है। रविवार को सिविल लाइन स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में हॉल निर्माण की आधारशिला रखने के बाद वे नागरिकों से मुखाबित थे। सिविल लाइन के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बंसल ने कहा कि मेरी नींव सिविल लाइन है और यहां के नागरिकों की बदौलत ही आज सभापति पद पर हूं। उन्होने कहा कि सिविल लाइन में पूर्व इतने सालों में किसी तरह का विकास मात्र भी नही हुआ था और सदस्यों की मांग के अनुरूप धीरे धीरे कर सिविल लाइन में प्रत्येक निर्माण कार्य तो करवाये साथ ही अपराधिक घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक मार्ग को आधुनिक लाइटों से जगमग किया गया है। भविष्य में सदस्यों की जो भी मांग होगी उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। इससे पूर्व भवन के निर्माण का शिलान्यास नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, सिविल लाइन सोसायटी संरक्षक बृजमोहन मुंड, रघुवीर शर्मा, अध्यक्ष कान्हाराम सिद्ध, सचिव बलवीर सिंह वांदर सहित समस्त सिविल लाइन के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सोसायटी अध्यक्ष कान्हाराम सिद्ध ने कहा कि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने सिविल लाइन को विकसित व आधुनिक लुक दिया है। सिविल लाइन मात्र नाम के लिए सिविल लाइन थी। न ही यहां सड़के बनी हुई थी और न ही किसी तरह का विकास हुआ था परन्तु जब से नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने सभापति का पदभार संभाला तब से सिविल लाईन का मूर्त रूप मिला और वर्तमान में सिविल लाइन अन्य शहरों की तरह आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है। सामुदायिक भवन में विकास कार्य की मांग थी जिसे धीरे धीरे करके पूरा किया गया है और अब अंतिम और मुख्य मांग आधुनिक हॉल की थी जिसे भी मूर्त रूप देने के लिए निर्माण आरम्भ हो गया है। उन्होने बताया कि यह हॉल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
इस मौके पर सिविल लाइन के सदस्यों द्वारा सभापति गणेशराज बंसल का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव बलवीर सिंह अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एडवोकेट रामकुमार बिश्नोई, खूबराम थोरी, परमजीत सिंह, जरनैल सिंह सैनी, दयाराम डोटासरा, कुलदीप सिंह ढिलों, मेजर सिंह, गुरमुख सिंह, एसपी सिद्धू, नायब सिंह सिद्धू, मोहन लाल इंडालिया, बनवारी पारीक, प्रेम सिंह, कृष्ण गोदारा, ओमप्रकाश अरोड़ा, देवेंद्र पूनिया, महेंद्र चाहर बलवीर सिंह लखेसर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।