भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अपनों से दूर बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए रयान कॉलेज के बी.कॉम और बीसीए के विद्यार्थियों ने टाउन अपनाघर वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाई। बच्चों ने वृद्धों को व्यंजन, दीपक तथा अन्य उपहार भेंट किये।
प्रिंसिपल डॉ. संतोष राजपुरोहित ने बताया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाने मानसिक शांति प्रदान करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाने का निर्णय लिया। व्याख्याता जगदीश जिन्दल ने कहा कि जिन्हें उनके अपनों ने तो ठुकरा दिया, लेकिन यह फिर भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ छोटी-छोटी खुशियों से अपने जीवन में रंग भर रहे हैं।
बुजुर्गों ने भी रयान कॉलेज आभार व्यक्त किया और कहा कि यही लोग अब उनके परिवार के सदस्य हैं। इस मौके पर सब बुजुर्गों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। उन्हें अपनों से दूर होने का एहसास नहीं बल्कि एक बड़े परिवार में शामिल होने का एहसास हो रहा था। इस मौके पर अमित फुटेला, जगदीश जिन्दल, अमरदीप सिंह, आरती शर्मा, सुनेहा महायच सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं व्याख्याता मौजूद थे।