भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के विशेष विमान से सोमवार यानी 25 सितंबर को जयपुर पहुंचे। विमान की गर्जना यूं भी कम नहीं होती। इस गर्जन को महसूस करने के बाद बारी थी मोदी के ‘बरसने’ की। उनके भाषण में नया कुछ नहीं था। वही पुराना अंदाज। राज्य की कांग्रेस सरकार को जीरो नंबर का हकदार बताया। आत्मविश्वास से लबरेज होकर कहाकि यह सरकार जाने वाली है और बीजेपी की सरकार आने वाली है। मोदी भाषणों में खुद की तारीफ किए बिना नहीं रहते। बोले-‘आप लोग याद रखें। मोदी का मतलब है गारंटी। इतना ही नहीं, गारंटी पूरी होने की गारंटी।’ मोदी ने कहाकि देश का गौरव सातवें आसमान पर है।
फिर गहलोत सरकार की तरफ भाषण का रुख किया। लाल डायरी, पेपर लीक आदि का जिक्र। निशाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी। ‘इंडिया’ गठबंधन को फिर ‘घमंडिया’ गठबंधन बताया। इसी दौरान मोदी ने भाषण को सनातन धर्म की तरफ मोड़ दिया। बोले-‘ये लोग सनातन की जड़ मिटाना चाहते हैं। आने वाले समय में वे खुद उखड़ जाएंगे।’
महिला आरक्षण पर मोदी बोले-दशकों से माताएं-बहनें लोकसभा-विधानसभाओं में 33 फीसद आरक्षण की आस लगाए बैठी थीं। हमने उसे पारित करवा दिया। कांग्रेस को भी मजबूरी में समर्थन करना पड़ा। अगर ये चाहते तो 30 साल में कर दिखाते। लेकिन ये चाहते ही नहीं थे। मोदी ने किसानों का भी जिक्र किया। कर्जमाफी पर डायरेक्टर नहीं लेकिन परोक्ष रूप से राहुल पर निशाना साधा।
फिर गहलोत सरकार की तरफ भाषण का रुख किया। लाल डायरी, पेपर लीक आदि का जिक्र। निशाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी। ‘इंडिया’ गठबंधन को फिर ‘घमंडिया’ गठबंधन बताया। इसी दौरान मोदी ने भाषण को सनातन धर्म की तरफ मोड़ दिया। बोले-‘ये लोग सनातन की जड़ मिटाना चाहते हैं। आने वाले समय में वे खुद उखड़ जाएंगे।’
महिला आरक्षण पर मोदी बोले-दशकों से माताएं-बहनें लोकसभा-विधानसभाओं में 33 फीसद आरक्षण की आस लगाए बैठी थीं। हमने उसे पारित करवा दिया। कांग्रेस को भी मजबूरी में समर्थन करना पड़ा। अगर ये चाहते तो 30 साल में कर दिखाते। लेकिन ये चाहते ही नहीं थे। मोदी ने किसानों का भी जिक्र किया। कर्जमाफी पर डायरेक्टर नहीं लेकिन परोक्ष रूप से राहुल पर निशाना साधा।