भटनेर पोस्ट न्यूज. नई दिल्ली.
विपक्ष के खिलाफ जांच एंजेंसियों का बेजा इस्तेमाल न करने की मांग के बीच सीबीआई की टीम आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची। दर्जन भर अफसर पटना के 10 सर्कुलर मार्ग स्थित आवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी देने के एक मामले में हो रही है। इस बीच, सीबीआई कार्रवाई के विरोध में आरजेडी कार्यकर्ता राबड़ी देवी के आवास के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं। इसको देखते हुए पटना में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सीबीआई टीम राबड़ी के घर पहुंची तो उस वक्त बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे, लेकिन बाद में वे विधानसभा के लिए निकल गए।