भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा श्रीगंगानगर के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी कहते हैं कि वसुंधराजे की लोकप्रियता बेमिसाल हैं। वे सबको साथ लेकर चलने वाली नेत्री हैं। यही स्वभाव उन्हें बाकी नेताओं से अलग दिखाता है। इसी वजह से कार्यकर्ताओं का उनसे खास जुड़ाव है। इसलिए राज्य भर से कार्यकर्ता उन्हें आकर आश्वस्त कर रहे हैं कि वे पहले की भांति उनके साथ हैं, कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।
काबिलेगौर है, राजे ने राज्य भर से आए कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर कहाकि वे राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जाने वालीं। राजस्थान की सेवा करना ही उनका ध्येय है। उन्होंने रक्षासूत्र बंधवाने के बाद नया राजस्थान बनाने का भी संकल्प दोहराया। लिहाजा, सियासी गलियारे में राजे का रक्षासूत्र बंधवाने और नया राजस्थान बनाने के नारे का अर्थ खोजा जा रहा है।