(मुकेश पारीक) भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
नोहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमित चाचाण ने नामांकन दाखिल किया। रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे अमित चाचाण के साथ पीसीसी सदस्य राजेंद्र चाचाण, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल, रावतसर नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन नीलम सहारण, ऐलनाबाद के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, विनोद गोदारा, पूर्व सरपंच शंकर लाल शर्मा, कांग्रेसी नेता श्रवण तंवर, बलवीर सुथार, युवा नेता हनुमत सहारण, गौरीशंकर थोरी आदि मौजूद थे। रैली में लोग ढोल नगाड़ों व डीजे पर नाचते गाते देखे गए। अमित चाचाण खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे थे। रैली में शामिल श्रीराम गोदारा का कहना था कि पहली दफा स्थानीय जन प्रतिनिधि चुना गया जिसका दोहरा लाभ क्षेत्र की जनता को हुआ। अंतिम छोर तक के गांवों में विकास की भागीदारी हुई। पिता पुत्र की जोड़ी ने क्षेत्र में विकास का नया अध्याय रचा है।
जनता से मुखातिब अमित चाचाण ने कहा कि पूरे 5 साल बिना रुके बिना थके आम जन के लिए कार्य किया है। आज की ऐतिहासिक नामांकन रैली से विरोधी खेमे में बौखलाहट है। विपक्षी पार्टी जनता को गुमराह करने के लिए रोज-रोज नए-नए हथकंडे अपनाएगी, मगर किसी के बहकावे मे नही आना है। सिर्फ विकास के नाम पर मतदान करना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी और क्षेत्र में पहले से दोगुनी गति से विकास के कार्य होंगे। जो बचे हुए कार्य हैं उन्हें प्राथमिकता से करवाया जाएगा। नामांकन रैली में कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे।