भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान के कुछ जिलों में जहरीली हवा तैर रही है। इनमें हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू जैसे जिले भी शामिल हैं। बिगड़ी हुई आबोहवा की तस्दीक इस तथ्य के साथ होती है कि हनुमानगढ़ में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 351 दर्ज हुई है। आपको बता दें कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर और चूरू को प्रदूषण के लिहाज से रेड जोन में रखा गया है। बिगडे हुए मौसम से इन जिलों में अस्थमा और हार्ट के मरीजों सहित बच्चों में ज्यादा दिक्कत देखी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि खांसी, कफ और सांस लेने में परेशानी जैसे हालात बढ़ रहे हैं।
उधर, मौसम विभाग ने नौ नवंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई है। मेघगर्जन के साथ मामूली बारिश की खबर इस बिगड़े हुए प्रदूषित माहौल से राहत दिला सकती है।
उधर, मौसम विभाग ने नौ नवंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई है। मेघगर्जन के साथ मामूली बारिश की खबर इस बिगड़े हुए प्रदूषित माहौल से राहत दिला सकती है।